राजस्थान पात्रता परीक्षा उत्तर कुंजी (REET ANSWER KEY )

अधीनस्थ बोर्ड या माध्यमिक शिक्षा बोर्ड़ ने रीट (राजस्थान पात्रता परीक्षा )की उत्तर कुंजी (answer key ) जारी कर दी है। इसके अंतर गत 26 सितम्बर 2021 को पुरे राजस्थान में पेपर को सम्पन करवाया गया था। उसकी उत्तर कुंजी 23 ऑक्टूबर 2021 को जारी कर दिया गया है। 24 ऑक्टूबर को शाम 6 बजे से इसपर आपत्ति दर्ज करवाई जा सकती है और आपत्ति दर्ज करने का अंतिम समय 26 ऑक्टूबर 2021 रात्रि 12 बजे तक  रहेगा। 

आपत्ति दर्ज करवाने के लिए आप इस प्रकार मदद ले सकते है ,आपत्ति दर्ज करने के लिए 300 रु जमा करवाने होंगे व् पुख्ता पुस्तकों के माद्यम से अपनी आपत्ति प्रस्तुत करनी होगी। 

चरण 1: माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान  की आधिकारिक वेबसाइट www.reetbser21.com पर जाएं

चरण 2: reetbser21.com के होमपेज पर, “स्तर 1 और 2 के लिए REET उत्तर कुंजी 2021” पढ़ने वाले लिंक पर क्लिक करें।

चरण 3: स्तर 1 या 2 चुनें जिसके लिए आप उपस्थित हुए हैं।

चरण 4: संबंधित स्तर पर क्लिक करें, आप स्क्रीन पर आरईईटी 2021 उत्तर कुंजी डाउनलोड कर सकते हैं।

चरण 5: भविष्य के संदर्भ के लिए आरईईटी उत्तर कुंजी 
पीडीएफ को सहेजे।