NATO = NORTH ATLANTIC TREATY ORGNIZATION / उत्तरी अमेरिका और यूरोपीय देशों का सेन्य संगठन है ।इसकी स्थापना 4 अप्रेल 1949 को हुई ।जिसको राजनीतिक व सेन्य माध्यमों के द्वारा अपने सदस्य देशों को स्वतन्त्रता व सुरक्षा की गारंटी देने के उद्देश्य से बनाया गया था । 

इसमें अब तक 30 देश शामिल हो चुके है । इसमें एक देश अपने देश की सेना को दूसरे देश की मदद के लिए भेज सकता है ।

इसकी स्थापना द्वितीय विश्व युद्ध (1945) के बाद सोवियत संघ व अमेरिका के महाशक्तियों के रूप में उभरने के कारण हुई । जिसके कारण यूरोप में ख़तरे की सम्भावना बढ़ गयी । जिससे फ़्रांस, ब्रिटेन , नीदरलेंड, बेल्जियम ,जकजमबर्ग, देशों ने “ब्रुसेल्स सन्धि” की । इन देशों ने सन्धि के माध्यम से किसी भी प्रकार के युद्ध की सम्भावना पर सामूहिक रूप से सेन्य सहायता व आर्थिक मदद की बात कही अमेरिका ने अपने को शक्तिशाली बनाते हुए व सोवियत संघ के विस्तार को रोकने के उद्देश्य से इसमें शामिल हुआ इसके साथ ही इसमें कई ओर देश भी शामिल हुए ।

इसके सदस्य - संयुक्त राज्य अमेरिका , ब्रिटेन , नीदरलेंड, नर्वे, पुर्तगाल, बेल्जियम, आइसलेंड, जक्जमरबग, फ़्रांस, कनाडा , इटली , डेनमार्क , स्पेन, पश्चिमी जर्मनी, टर्की, यूनान , हंगरी , पोलेंड , चेक गणराज्य  बने 2004 में 7 ओर देशों ने सदस्यता ली । आज नाटो के कुल 30 सदस्य है ।

नाटो का मुख्यालय = बेल्जियम की राजधानी ब्रुसेल्स में है । नाटो के अस्तित्व में आने का मुख्य कारण साम्यवाद को रोकना व उन देशों को सहयोग करना है जो अपने देश में लोकतंत्र को क़ायम रखना चाहते है ।